ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी
उत्तरकाशी: शुक्रवार को 4 कोरोना पॉजिटिव , एक्टिव केसों काआंकड़ा पहुंचा 14।।
उत्तरकाशी 6 दिनों बाद कुल 64 सैंपल की रिपोर्ट आई है जिनमें से चार पॉजिटिव पाए गए और 60 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी तक जिले में 676 जांच रिपोर्ट दी गई है जिनमें से 202 जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
शुक्रवार को मिले चार नए कोरोना पॉजिटिव मैं से एक चिन्यालीसौड़ ब्लॉक का तथा एक नगर पालिका क्षेत्र उत्तरकाशी एवं दो डुंडा ब्लॉक के अलग-अलग गांव के लोग हैं । वाररूम से मिली जानकारी के मुताबिक चारों लोग बाहरी राज्यों से आए हैं और सभी संस्थागत ववारंटीन मैं थे।
इधर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बताया कि चारों कोरोना पॉजिटिव के कांटेक्ट में है रहे लोगों की हिस्ट्री तलाशी जा रही है उसके बाद उनको भी आइसोलेट करने के बाद जांच सैंपल लिया जाएगा।