उत्तरकाशी। जनपद मैं बीते पांच दिनों से प्रवासी संदिग्धों की एम्स स्थित ऋषिकेश से जांच के हो रही देरी से यहां चर्चा का माहौल गर्म है। मामले मैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीपी जोशी ने भी इस बात को माना है कि एम्स में भेजे गए सैम्पल की रिपोर्ट आने में देरी हो रही है।
गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य पूनम थपलियाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि 23 मई को विकासखण्ड नौगाँव तियां गांव के क्वारंटाइन सेन्टर से जिला मुख्यलय मैं कोरोना सेम्पल लेने के लिये कुछ लोगों ले गये थे । इधर
सुभाष गौड़ ,ने बताया कि हम गढंवाल मंगल विकास निगम उत्ततरकाशी मैंं स्वास्थ्य है। जांंच रिपोर्ट न आने से ये लोग जिला मुख्यालय मैं है । कई लोग ऐसे भी हैंं जिनके परिवार और बच्चों के साथ गांव की दूर अकेले क्वारंटाइन सेन्टर मैं रहने को मजबुर हैं।
इधर जिले मैं बीते 22 मई से अभी तक कोरोना जांच रिपोर्ट न आने से आम लोगों मैं चर्चाओं का बाजार गरम है कि आखिरउत्तरकाशी जिले से भेजे जा रहे सैम्पल में देरी क्यों हो रही है ? साथ ही जांच रिपोर्ट जल्द क्यों नही आ रही है। जिले के 262 सेम्पल रिपोर्ट आनी है ।