उत्तरकाशी: दो युवकों पर तेंदुए ने किया हमला ,घायलों को दून किया रेफर।। ग्राम प्रधान बोली नहीं मारा गया तेंंदुआ ।।चिरंजीव सेमवाल


उत्तरकाशी: दो युवकों पर तेंदुए ने किया हमला ,घायलों को दून किया रेफर।।

चिरंजीव सेमवाल


उत्तरकाशी ।29 मई ।                   

 उत्तरकाशी, ।  पुरोला क्षेत्र से बीते दिनों से तेंदुए के का आंतक है। शुक्रवार को 

   रामा व बेष्टी गांव के दो युवकों पर सुबह  तेंदुए  ने हमला कर जख्मी कर दिया। घायल युवकों को ग्रामीणों ने मदद पुरोला चिकित्सालय पंहुचाकर जहां प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रेफर कर दिया  है। 

मामला  रामा गांव का है जंहा 28 वर्षीय लोकेश बिष्ट पुत्र मोहन सिंह बिष्ट गांव से कुछ ही दूरी पर बेष्टी गांव की तरफ खेत मे हल लगाने गया था जंहा हल लगाकर घर की ओर आते हुए रास्ते मे घात लगाए हुए बाघ ने अचानक हमला बोल दिया युवक ने भी अपना धैर्य नही खोया और बाघ से अपनी जान बचाने को अपने हाथों में कसकर पकड़ लिया और जोर-जोर से हल्ला बोल दिया सोर सुन गाय चराने गया पड़ोसी गांव बेष्टी के अरविन्द पुत्र शूरवीर लाल मौके पर पँहुच सोर मचाने लगा युवक लोकेश को घायल छोड़ बाघ उसी पर झपट पड़ा जिसको कि हल्की नाखून की खरोंचे आई हैं।हल्ला सुन ग्रामीण एकत्रित हुए लेकिन तबतक बाघ खतरा भांप जंगल की ओर भाग गया।ग्रामीणों ने युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला पंहुचाया जंहा पर घायल युवकों का उपचार कर घर भेज दिया गया वंही घटना की खबर से ग्रामीण क्षेत्रों में डर का माहौल हो गया है। 

 वंही  वन विभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी एनएन श्रीवास्तव ने बताया कि गुलदार ने रामा व बेष्टी गांव के दो युवकों पर हमला किया है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पँहुची है गुलदार गांव के समीप ही झाड़ियों में छुपा था जिसको पकड़ने के लिए वन विभाग  से पिंजड़ा लगवाने की के लिये कहा गया है। ग्रामीणों ने भी पूरे दिन भर केंद्र के घेराबंदी करके रखी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चर्चाऐ  यह भी है कि तेंदुए  मर गया हैं। इधर ग्राम प्रधान रामा अंंजना सेमवाल नेे बताया कि तेदुआ मारा नहीं गया बल्कि जंगल मैंं भाग गया। वहीं वन विभाग अभी तेंदुए की मौत की खबर की पुष्टि नहीं की । वन विभाग ने कहा कि जबतक तेंदुआ पकडा नहीं गया तब तक कोई भी अकेले न निकले।



Popular posts
उत्तरकाशी: 8 बरस  मैं गुलजार हुआ बमोर का पौधा ।। तै दिवारी डांडा बमोर खै औला.... । चिरंजीव सेमवाल
Image
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी 5 नये पॉजिटिव ,आंकड़ा पहुंचा 80।।चिरंजीव सेमवाल
प्रकाश सेमवाल बने मणपा थोक रघुनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष।।चिरंजीव सेमवाल
Image
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  क्षेत्रीय भ्रमण कर सुनी जन समस्या।। छोटी मणी- बरोल में पेयजल की किल्लत जल्द होगी दूरः बिजल्वाण ।। चिरंजीव सेमवाल
Image
आच्छी इम्यूनिटी बचाएगी कोरोना महामारी से : डा. नौटियाल।। भारतीय चिकित्सा परिषद के उपाध्यक्ष जेएन नौटियाल का आयुष चिकित्सकों ने किया भव्य स्वागत ।।चिरंजी सेमवाल
Image