ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी
उत्तरकाशी : गुरुवार को तीन नये कोरोना पॉजिटिव ।।
उत्तरकाशी। जनपद मैं प्रवासियों के लौटने से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। जिला मुख्यालय में अब तक 8 पॉजिटिव की संख्या हो चुकी है जिनमें से एक को एम्स ऋषिकेश में रेफर किया जा चुका है। गुरुवार को उत्तरकाशी जनपद में कोरोना पॉजिटिव के 3 मामले सामने आए हैं । वार रूम से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद में कोरोना की संख्या 7 प्लस दो मान रहे हैंं । उन्होंने कहा है कि दो लोगों की टेस्टिंग देहरादून जनपद से हुई है जबकि सात लोगों की टेस्टिंग रिपोर्ट उत्तरकाशी जनपद से भेजी गई थी ।वही एक रोना पॉजिटिव को गत दिन हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश में रेफर कर दिया गया। जनपद में बढ़ते कोरोना के मामलों से लोगों की चिंता बढ़ने लगी हैं। तीनों कोरोना संक्रमित नौगांव ब्लॉक के कुथनौर, भटवाड़ी के गजोली, चिन्यालीसौड़ के जगड गांव का बताया गये हैं।