उत्तरकाशी के लिये गुड न्यूज़ : कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए तीन साथियों की रिपोर्ट नेगेटिव, जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस।। चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी,। बीते 7 मई को गुजरात के सूरत शहर से उत्तरकाशी लौटे एक कोरोना पॉजिटिव के तीन अन्य साथियों में कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आ गई जिससे जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। उक्त जानकारी देते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डीपी जोशी ने बताया है कि आज (सोमवार) देर रात्री ऋषिकेश स्थित एम्स से जांच रिपोर्ट आई है जिसमें इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव का भाई जो कि इनके संपर्क में आया था उसकी भी रिपोर्ट नेगेटिव है।
बता दे कि 4 मई को कोरोना पॉजिटिव अपने तीन साथियों के साथ मोटर साइकिल से घर वापसी के लिए रवाना हुआ था । जो 7 मई को उत्तरकाशी मैं पहुंचे थे। जहां प्रशासन ने उनकी स्क्रीनिंग करने के बाद ववारंटाइन किया था । उसके बाद उनका सैंपल जांच के लिए ऋषिकेश भेज दिया था । वहां से जांच रिपोर्ट 9 तारीख को पॉजिटिव आ गई थी ।जिससे कि ग्रीन जनपद उत्तरकाशी में हड़कंप मच गया था।
उत्तरकाशी के लिये गुड न्यूज़ : कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए तीन साथियों की रिपोर्ट नेगेटिव, जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस।। चिरंजीव सेमवाल