उत्तरकाशी के लिये राहत भर खबर, कोरोना पॉज़िटिव की दुसरी जांच आई नेगेटिव।।चिरंजीव सेमवाल


उत्तरकाशी के लिये राहत भर खबर, कोरोना पॉज़िटिव की दुसरी जांच आई  नेगेटिव।।चिरंजीव सेमवाल


उत्तरकाशी।,16मई। सब कुछ  ठीक ठाक रहा तो जनपद पुनः ग्रीन जोन मैं जल्द शामिल होगा। जिले मैं  शनिवार को राहत भर खबर आई  है। उत्तरकाशी में सूरत गुजरात से आया एक पॉजिटिव की जांच नेगेटिव आया है। उक्त बात की पुष्टि करते हुए  पुष्टि करते हुए  मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉक्टर डीपी जोशी ने बताया है कि  अब जिले में  एक भी पॉजिटिव केस नहीं है।  एक मात्र पॉजिटिव की  रिपोर्ट नेगेटि आग गई है।


उल्लेख निय है कि सात मई को अपने तीन साथियों संग  गुजरात के सूरत से जनपद उत्तरकाशी लौटे यहां के एक युवक में कोरोना संक्रमण पाया 8 मई को देर रात्री को पुष्टि हुई थी।  उत्तरकाशी ग्रीन जोन मैं यहां  जनपद में कोरोना संक्रमण का  पहला मामला था। 
यह युवक उत्तरकाशी जनपद के डुण्डा ब्लॉक अंतर्गत गांव धनारी पट्टी का रहने वाला है। वह सूरत में रहता था और लॉक डाउन के दौरान वहां से उत्तराखंड आने के लिए कोई साधन नहीं मिलने पर 7 मई को मोटर साइकिल से उत्तरकाशी पहुंचा था। सूरत से आते समय उसके साथ तीन और लड़के अलग-अलग मोटर साइकिलों पर आए थे। यहां पहुंचने पर उसका चिकत्सीय परीक्षण करने के बाद उसे एकांतवास में रखा गया था। उसके सैम्पल लेकर उसी दिन कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट 8 मई तड़के पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया था । इससे पहले उक्त युवक के तीन सथी एवं भाई की भी  रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।