कोरोना वारियर्स के वेतन कटौती न्याय उचित नहीं।।
उत्तरकाशी,29 मई। गढ़वाल मंडल विकास निगम लि० उत्तरकाशी के समस्त कर्मचारी कोरोना महाहामारी के दौरान फ्रंटलाइन मैं काम कर रहे हैं । ये कर्मी कोरोना वारियर्स से कम नहीं है। निगम मैं 26 मार्च को जिला प्रशासन ने संस्थागत क्वारंटीन केंद्र बना दिया था । जहां क्वारंटीन मैं अब तक 546 लोगों को रखा गया हैं।
गढ़वाल मंडल विकास निगम के मुख्य प्रबंधक राजेश वेला ने बताया कि निगम मैं क्वारंटीन हुये लोगों को तीन समय खाना चाय नाश्ता दिया जाता है । तथा सफाई का विशेष कर ध्यान रखा जा रहा है समय-समय पर सैनिटाइजर सभी कमरों एवं परिसर को किया जाता है सैनिटाइजर में नगरपालिका का विशेष सहयोग मिल रहा है। वहीं जिला प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। श्री बेला ने बताया कि उत्तरकाशी निगम के बंगले में 546 ,मनेरी मैं102,बड़कोट 118 ,पुरोला 124 लोग क्वारंटीइन हो चुके हैं। इनमें से कोई 7 दिन तो कोइ 14 दिनों तक रूके है।
निगम मैं कार्यरत कैंटीन प्रभारी -सुशील डिमरी,
असिस्टेंट. मैनेजर गोविन्द उनियाल,सुमेर सिंह, कीर्ति रमोला,
राकेश आदि है।
गौरतलब हैं कि कोरोना महामारी के इस विषम परिस्थितियों के दौरान गढ़वाल मंडल विकास निगम के कर्मी फ्रंट लाइन में काम कर रहे हैं। सरकार को इनको प्रोत्साहित
करने के लिए वेतन भत्ते बढ़ाने के बजाय इनके वेतन से अग्रिम आदेशों तक 25 प्रतिशत कटौती की जा रही जो कि न्याय उचित नहीं है।