उत्तरकाशी: कोरोना वायरस से मुक्ति को लेकर गायत्री परिवार ने किया हवन यज्ञ , सामाजिक दूरी बनाकर मास्क भी पहने ।। चिरंजीव सेमवाल

कोरोना वायरस से मुक्ति को


गायत्री परिवार ने किया हवन


यज्ञ के समय सभी ने सामाजिक दूरी बनाकर मास्क भी पहने रखा



उत्तरकाशी। विश्व तंबाकू दिवस के मौके पर गायत्री परिवार से जुड़े परिजनों ने अपने घरों में विश्व को कोरोना महामारी से मुक्त करने के लिये हवन यज्ञ किया। हवन यज्ञ में शामिल हुये सभी लोगों ने ने सामाजिक दूरी बनाये रखने पर विशेष ध्यान देकर मास्क भी पहन कर रखा।


देश और दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है,जिससे लोग भयभीत है। रविवार विश्व तमबाकू निषेध दिवस के मौके पर गायत्री परिवार की ओर से  विश्व के 108 देश में अपने घरों में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी के तहत उत्तरकाशी में भी गायत्री परिवार की ओर से अपने घरों में हवन यज्ञ कर कोरोना महामारी से मुक्ति करने की ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान गायत्री परिवार ने आम लोगों से भी हवन यज्ञ कार्यक्रम में सहयोग मांगा। गायत्री परिवार के अजय  बडोला   ने बताया कि गायत्री मंत्र 24 बार जाप करते हुये हवन यज्ञ कार्यक्रम संपन्न कराया गया। बताया गया कि हवन यज्ञ के लिये  हवन सामग्री के साथ ईलाईची कपूर,गूड,चीन घी मिलाकर हवन कुंड में आहूति डाली गई तथा विश्व शान्ति की प्रार्थना की गई। हवन यज्ञ में शामिल हुये गायत्री परिवार के लोगों ने सामाजिक दूरी बनाने के साथ ही मास्क भी पहने। लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिये सावधानी बरतने का भी संदेश दिया।