उत्तरकाशी :  निजि विद्यालयों को मिली आरटीई की राशि,संगठन ने सरकार का जताया आभार।।  4 करोड़ 41 लाख खातों मे भेजी।। सुरेश रमोला






उत्तरकाशी :  निजि विद्यालयों को मिली आरटीई की राशि,संगठन ने सरकार का जताया आभार।।

 4 करोड़  41 लाख खातों मे भेजी।।

सुरेश रमोला

 

   ब्रह्मखाल (उत्तरकाशी) । सरकार ने देर से ही सही  जनपद के निजि विद्यालयों के संचालकोंं को बडी राहत दी है। चार करोड इकतालिस लाख खातों मे भेज देये हैं।

जिला परियोजना कार्यलय सर्वशिक्षा उतरकाशी के अनुसार शैक्षिक वर्ष 2017-18 का 33.2 तथा 2018-19 की 100% प्रतिपूर्ति विद्यालयो प्रबंधन समिति के खातों मे विभाग द्वारा भेज दी गई है। बताते चले कि शिक्षामंत्री अरविद पांडे ने कुछ दिन पहले ही लाकडाउन से प्रभावित निजि विद्यालयों की रुकी हुई आरटीई प्रतिपूर्ति देने की घोषणा की थी। अब 2018-19 तक का रुका हुआ पूरा बजट अवमुक्त कर दिया है। इससे अब निजि बिद्यालय प्रबंधन अपने शिक्षको का रूका हुआ मानदेय दे सकेगा। साथ ही 2डी और 2ई के अंपवचिंच छात्रोंं की अवशेष प्रतिपूर्ति मिल जायेगी। इस धन का सद्पयोग हो इसके लिये खंडशिक्षा अधिकारियों को पारदश्रिता का अनुपालन कराने को कहा गया है। निजि बिद्यालयों को भी उपभोग प्रमाणपत्र देना होगा और 15 जून तक जिला परियोजना कार्यलय मे जमा भी करना होगा। जिला परियोजना अधिकारी सर्बशिक्षा जितेन्दर सक्सैना और जिला समन्वयक ओम बंधानी ने बताया कि आहरण वितरण की प्रकृया मे नियमों का पालन करने और पार्दशिता के लिये सघन अभियान चलाया जायेगा। प्रतिपूर्ति मिलने पर निजि विद्यालय संघठन और संचालको ने शंतोष जताया है और सरकार का धन्यवाद किया है।


 

 



 



 















ReplyForward







Popular posts
उत्तरकाशी: 8 बरस  मैं गुलजार हुआ बमोर का पौधा ।। तै दिवारी डांडा बमोर खै औला.... । चिरंजीव सेमवाल
Image
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी 5 नये पॉजिटिव ,आंकड़ा पहुंचा 80।।चिरंजीव सेमवाल
प्रकाश सेमवाल बने मणपा थोक रघुनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष।।चिरंजीव सेमवाल
Image
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  क्षेत्रीय भ्रमण कर सुनी जन समस्या।। छोटी मणी- बरोल में पेयजल की किल्लत जल्द होगी दूरः बिजल्वाण ।। चिरंजीव सेमवाल
Image
आच्छी इम्यूनिटी बचाएगी कोरोना महामारी से : डा. नौटियाल।। भारतीय चिकित्सा परिषद के उपाध्यक्ष जेएन नौटियाल का आयुष चिकित्सकों ने किया भव्य स्वागत ।।चिरंजी सेमवाल
Image