उत्तरकाशी: रविवार को 16 सेम्पल जांच के लिये  भेजे एम्स, 30 रिपोर्ट आनी है।। चिरंजीव सेमवाल       

 


उत्तरकाशी,10मई । कोविड -19 व तृतीय चरण देशव्यापी तालाबंदी के  स्वास्थ्य महकमें द्वारा विभिन्न प्रान्तों  से आने वाले जनपद उत्तरकाशी के प्रवासियों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है।
  सीएमओ डॉ डीपी जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 मई को प्रदेश भर से जनपद में आएं 249 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। किसी मे भी कोरोना वायरस के लक्षण नही पाए गए एहतिहात के रूप में 14 दिन तक सभी को क्वारन्टीन किया गया है। आतिथि तक कुल 8802 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग हुई है। जिसमें होम क्वारन्टीन में 784 एवं पंचायत क्वारन्टीन में 1576 व्यक्ति है जो एएनएम,आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं  ग्राम विकास अधिकारी की देख-रेख में हैं। 
       जिला चिकित्सालय में स्थापित आइसोलेशन वार्ड में 34 एवं क्वारन्टीन वार्ड में 510 संदिग्ध व्यक्तियों को एहतियात के रूप में रखा गया है। 
       जनपद से रविवार को  16 सेम्पल जांच के लिये एम्स ऋषिकेष भेजे गए है । अभी तक कुल 230 सेम्पल जांच के लिये भेजे गए है। जिसमें से 199 की रिपोर्ट नेगेटिव एवं 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 30 की रिपोर्ट आनी बाकी है ।