उत्तरकाशी,। जिला सहकारी बैंक उत्तरकाशी बाजार शाखा के सहायक मैनेजर चतर सिंह गुसाईं को सोशल मीडिया में आपत्ति जनक पोस्ट करना भारी पड़ गया। कोतवाली पुलिस मै एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्हें सचिव जिला सहकारी बैंक सुरेंद्र प्रभाकर ने सस्पेंड कर दिया है।
सोमवार को जिला सहाकारी सहायक बैंक मैनेजर चत्रर सिंह ने सोशय मीडिया पर टिप्पणी किया था । गत 7 मई को गुजरात से लौटे ढूँगी गांव निवासी कोरोना से संक्रमित आने पर पूरे पट्टी क्षेत्र को टारगेट किया था। ग्रामीणों की शिकायत पर ब्रांच मैनेजर पर उत्तरकाशी थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। जिसके बाद जिला सहकारी बैंक प्रबंधन के अधिकारियों ने उन्हें 24 घंटे बाद सस्पेंड कर दिया है।
उक्त ब्रांच मैनेजर पहले भी विवादों रहा था। जिला सहकारी बैंक के सचिव सुरेंद्र प्रभाकर ने बताया कि शाखा प्रबंधक चतर सिंह गुसाईं को निलंबित करने के पूर्व सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने के मामले पर नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया था। लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने से उन्होंने सस्पेंड कर दिया गया है।
जिला सहकारी बैंक के सचिव सुरेंद्र प्रभाकर के मुताबिक वर्ष 2018 में बीएम चतर सिंह गुसाईं ने गंगोरी शाखा में 53 खाताधारकों 1 करोड़ 12 लाख के ऋण वितरित किये। आरोप था कि उन्होंने उन खाताधारकों को दोबारा ऋण दिया है,जिनका पहले से ही बैंक में लोन चल रहा था। जिसकी वजह से बैंक को 46 लाख का नुकसान हुआ। जबकि 65 लाख रुपये बैंक ने खाता धारकों से वसूल लिए थे।ब्रांच मैनेजर दूसरी बार सस्पेंड हुआ हैं।