उत्तरकाशी। वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए दुनियाभर मैं सोशल डिस्टेंस संजीवनी साबित हो रही है जिसके चलते देशव्यापी लॉकडाउन के 40 हो गये हैं। लंबे समस से स्कूल कॉलेज बंद चल रहे हैं। सरकारी प्राथमिक विद्यालयों तथा कुछ इंटर कॉलेजों ने भी ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू कर दिया है। जिससे छात्र-छात्राओं में काफी उत्साहित दिख रहे हैं ।
जिले भर के विद्यालयों के शिक्षकों का कहना है कि लॉकडाउन में छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए सभी बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया है। ताकि वह घर पर ही अपना अध्ययन कर सकें। जिले के सैकड़ों अध्यापक वीडियो बनाकर के छात्रों के अभिभावकों के फोनों पर बच्चों को पढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
भटवाड़ी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय झाला विकासखंड प्रधानाचर्य उत्तम सिंह पंवार के मार्गदर्शन मैं हिंदी विभाग के सहायक अध्यापक दया प्रसाद गैरोला, वही श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय उत्तरकाशी डॉक्टर द्वारिका प्रसाद नौटियाल आदि शिक्षक व्हाट्सएप ग्रुप में वीडियो बनाकर छात्रों को ज्ञान का दीप जला रहे हैं। ऑनलाइन पर आ रहे हैं शिक्षकों का कहना है कि सभी छात्रों के पास स्मार्टफोन एवं कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं है इसलिए वीडियो बनाकर के व्हाट्सएप ग्रुप में छात्रों को पढ़ाने की कोशिश की जा रही है इसमें छात्र-छात्राओं में भी विशेष रुचि दिखाई दे रही है।
इसके अलावा वीडियो कॉलिंग कर बच्चे सवाल भी पूछ रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल में कुछ बच्चे ऐसे है जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से हैं। उनके अभिभावकों के पास स्मार्ट फोन नहीं हैं। उन बच्चों के वे फोन के माध्यम व उनके घर पर फोटो प्रति भेजकर पाठ्यक्रम बता रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर दूसरी ओर राप्रावि पाही के प्रधानाध्यापक राघवेन्द्र उनिया ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण आज समस्त शिक्षण संस्थाएं बंद हैं। जिसका प्रतिकूल प्रभाव बच्चों की शिक्षा व्यवस्था पर पड़ रहा है। जिसे देखते हुए अब सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई की सिफारिश की है। ऑनलाइन पढ़ाई का कार्य कुछ शिक्षकों द्वारा पूर्व से ही अपने सम्बंधित विद्यालयों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अपने छात्रों को गृहकार्य देकर किया जा रहा था। लेकिन वो मात्र अपने विद्यालय तक ही सीमित थे।