बड़कोट: पत्रकार जयप्रकाश बहुगुणा के पिता सीताराम बहुगुणा का निधन।।

उत्तरकाशी। बड़कोट पत्रकार जयप्रकाश बहुगुणा पिता जी श्री  सीताराम बहुगुणा का निधन हो गया ।  रविवार देर सांय अपने पैतृक निवास मोल्डा गांव में 95 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली । स्वर्गीय बहुगुणा गांव के पूर्व प्रधान रह चुके हैं। उनके निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र मैं एवं  जिला पत्रकार संघ व प्रेस क्लब उत्तरकाशी के शोक संवेदना व्यक्त की।