कोरोना महामारी : पहली बार सरनौल का पौराणिक रेणुका मेला स्थगित।।
मां रेणुका ट्रस्ट के अध्यक्ष विजेंदर राणा ने जिलाधिकारी से मांगी सोशल डिस्टेंस के साथ पूजा अर्चना की अनुमति।।चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते देश में लगे लॉक डाउन का असर स्थानीय स्तर पर मनाए जाने वाले पौराणिक मेलों पर भी देखने को मिल रहा है। नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत सरनौल गांव में 3- 4जून को लगने वाला पौराणिक रेणुका मेले में भी इस बार रौनक खामोश रहेगी।
मां रेणुका मंदिर ट्रस्ट सरनौल के अध्यक्ष विजेंदर सिंह राणा, उपाध्यक्ष, राजेंद्र सेमवाल, सचिव रणवीर सिंह, कोषाध्यक्ष सहदेव चौहान, प्रबंधक जगमोहन सिंह राणा, मीडिया सलाहकार चिरंजीव सेमवाल, आदि पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मेले में सोशल डिस्टेंस के साथएवं लॉक डाउन की शर्तों पर पूजा अर्चना करने की अनुमति मांगी है। कहा कि कोविड 19 के चलते देश भर में भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार सार्वजनिक, धार्मिक, मेले कार्यक्रम पर पूर्णता प्रतिबंध है। इसी के अनुरूप नौगांव ब्लॉक के सरनौल में होने वाले रेणुका मेले को स्थगित करने का निर्णय लिया है। एयहां हर साल पौराणिक रेणुका मेले का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस समय कोरोना संक्रमण के चलते मेला धूमधाम से नही मनाया जाएगा। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उक्त तिथियों के दिन रेणुका की परंपरा अनुसार पूजा - अर्चना पुजारियों द्वारा सोशल डिस्टेंस (सामाजिक दूरी) व मास्क पहने हुए एवं 10 से 15 लोगों से अधिक लोग इकट्ठे नहीं होंगे उक्त शर्तों के अनुसार पूजा अर्चना करने की अनुमति के लिये उप जिलाधिकारी बड़कोट को निर्देशित किया। जिस पर जिलाधिकारी ने बड़कोट उपजिलाधिकारी को इस मामले में निर्देश दिए हैं। वहीं पत्र में पुलिस थाना बड़कोट से सुरक्षाकर्मीयों की भी 3 व 4 जून को मेले की तिथियों के दिन सरनौल में ड्यूटी लगाने का भी अनुरोध है।