उत्तरकाशी: बाइक बिजली के खंभे से टकराई, दो युवक घायल ।।
उत्तरकाशी 18 जून। जिला मुख्य से महज डेढ किलोमीटर तिलोथ के पास बाइक बिजली के खंवे से जा टकराई जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना कि सूचना मिलते घायलों को जिला अस्पताल मैं भर्ती कराया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है दोनों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वीरवार को जिला मुख्यालय से गाजणा पट्टी के उडरी गांव जा रहे हैं दो युवकों तिलोथ के पास बाइक अनियंत्रित होकर के बिजली के खंभे से जा टकराई जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । मोटरसाइकिल दुर्घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोग एवं पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा जहां युवकों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया । घटना दोपहर के 4:30 बजे की है जब अपने घर जा रहे दो युवक तिलोथ के पास सीधे बिजली के खंवे से टकरा गए। हादसा इतना भयंकर था दोनों को गंभीर चोटें आई है। दोनों बेहोशी ही हालत में जिला अस्पताल पहुँचाया गया जंहा इनका उपचार चल रहा है। दोनों की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई,दोनों ही उत्तरकाशी धौंत्री की तरफ जा रहे थे। उक्त युवक उडरी गांव के बताए जा रहे हैं।