उत्तरकाशी : डुंडा ब्लॉक गवाणा गांव के 6 संदिग्धों को किया आइसोलेट, गांव को भी किया सीज।।

उत्तरकाशी: डुंडा के गवाणा गांव के 6 संदिग्धों को  किया आइसोलेट गांव भी किया  सील।।



उत्तरकाशी  प्रखंड डुंडा के गवाना गांव बीते बुधवार रात्रि को प्रशासन ने खासी जुखाम के 6 संदिग्धों को आशुलेट कर दिया है वही गांव को सील कर दिया है। वारूम से मिली जानकारी के मुताबिक गांव में बीते दिनों सर्वे करवाया गया था जिसमें कुछ परिवार खांसी जुखाम के लक्षण मिले थे । प्रशासन ने बीते बुधवार रात्रि को सुरक्षा की दृष्टि से 6 लोगों  आइसोलेट किया हैं।  प्रशासन का कहना है इनके  सैंपल की जांच आने के बाद इन्हें घर वापस छोड़ दिया जाएगा। इधर गांव में पूरे मामले को लेकर खलबली मची हुई गांव के उधर भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि गवाणा गांव मैं अभी तक कोविड-19 की कोई केस नहीं आये  है और हमारा गांव पूरी तरह से सुरक्षित है, लेकिन प्रशासन ने  सर्दी जुखाम  की सरसरी जांच रिपोर्ट पर  गांव को सील कर दिया जिससे कि धान के रोपाई के सीजन में ग्रामीणों का भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।