उत्तरकाशी: कोरोना युद्धों को सम्मानित करेगा जिला पंचायत: बिजल्वाण ।।
कोरोना संक्रमित अन्य जनपदों के मुकाबले उत्तरकाशी में जल्द हो रहे हैं रिकवर ।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण बताया कि जिले में कोरोना युद्धों जिला पंचायत सम्मानित करेगी। उन्होंने बताया कि पिछले ढाई महीनों से कोरोना से जंग मैं जिले के विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मी मुस्तैदी से विषम परिस्थितियों में कार्य कर रहे हैं जिससे कि हमारा जनपद सुरक्षित है।
श्री बिजल्वाण ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जिले के स्वास्थ्य कर्मी, पैरामेडिकल स्टाफ ,पुलिस पीआरडी, आपदा प्रबंधन विभाग, जनपद के सभी एसडीएम,मीडिया के साथी समाजसेवी, फ्रंट लाइन पर विभिन्न विभागों के कर्मी जंग लड़ रहे हैं। इन सभी का दिलसे धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मेरे जनपद के सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए स्वयं की जरा भी परवाह न नही कर रहे है। आपदा की इस घड़ी में मानवता के लिए समर्पित भाव से काम कर रहे लोगों के हौसला अफजाई किया जासके ताकि आपदा की घड़ी में इन व्यक्तियों का नाम जनपद की सेवा के लिये स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाए। साथ ही आगे चलकर कोई भी व्यक्ति इन योद्धाओं को देख बिकट घड़ी में भी देश सेवा परिस्थिति के अनुकूल बना रहे।
उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी जनपद में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की तादाद 23 के पार पहुंच चुकी थी किंतु जनपद में कोरोना वारियर्स के नाम से जाने जा रहे कर्मचारियों के द्वारा कोविड- 19 को हराने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया गया। जिले मैं 18 कोरोना पॉजिटिव रिकवर हो चुके हैं जिन्हें अस्पताल से भी छुट्टी दी गई है । इसी का परिणाम है कि जिसके परिणामस्वरूप जनपद के कोरोना को लेकर बेहतर स्थिति देखी जा रही ओर जिले में अब महज 5 एक्टिव केसर चुके है। जिसे देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान से मुलाकात कर उनके अथक प्रयासों की सराहना की। प्रदेश के किसी भी अन्य जनपद में कोरोना संक्रमण से ठीक होने के इतने बेहतर परिणाम देखने को नही मिले जितने उत्तरकाशी जनपद में देखे जा रहे है। किन्तु इस मुश्किल घड़ी में राष्ट्र को सशक्त बनाने के उद्देश्य से हमे कंधे से कंधा मिलाकर चलने की आवश्यकता है ताकि समय रहते इस समस्या से निजात दिलाई जा सके। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट ,प्रदीप कैंतूरा, मनीष राणा ,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप गैरोला आदि मौजूद रहे