उत्तरकाशी  मैं लगी ट्रूनॉट मशीन , सोमवार से शुरू होगी  कोरोना सेम्पल जांच : डीएम।। चिरंजीव सेमवाल





उत्तरकाशी  मैं लगी ट्रूनॉट मशीन , सोमवार से शुरू होगी  कोरोना सेम्पल जांच : डीएम।।

चिरंजीव सेमवाल


उत्तरकाशी,। जिले मैं सोमवार से कोरोना सेम्पल की जांच शुरू हो जाएगी। कोरोना की जांच रिपोर्ट में तेजी आएगी। डीएम डॉ. आशीष चौहान ने रविवार को जिला सभागार मैं पत्रकारों को उक्त  जानकारी देते हुए  बताया कि कोरोना सैंपल जांच के लिये जिले को ट्रूनॉट मशीन लग चुकी है जिसको इनस्टॉल कर तैयर कर लिया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के 410 ग्राम सभाओं में क्वारंटीइन  सेंट्रो में व्यवस्थाओं को जुटाने  के लिए 19 लाख 29 हजार की लागत की राशि आवंटित की गई है।  इनमें अधिकांश ग्राम सभाओं में 5000 -5000 रू हजार की धनराशि वितरित की गई।

उन्होंने बताया कि जनपद मैं  कोरोना एक्टिव  केस महज 5 रह गये हैं ओर जिले मैं कुल 23 कोरोना पॉजिटिव केस थे जिनमें से   18 रिकवर हो गए हैं।  जिन्हें  जिला अस्पताल  से डिस्चार्ज कर उन्हें होम क्वारन्टीन किया गया है।  अब जिले में 5 एक्टिव केस हैं जिनमे एक गर्भवती महिला भी शामिल है। जिसका सेम्पल रिपीट कराया जा रहा है। डीएम ने कहा कि कोई भी रेफर केस नही बना और सभी को ट्रीट व मॉडरेट यहीं किया गया।

गौरतलब है कि उत्तरकाशी जनपद के  एम्स ऋषिकेश में  142 सेम्पल वेटिंग में है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीपी जोशी जिला पदाधिकारी देवेंद्र पटवाल डॉ बीएस रावत मौजूद रहे हैं।