उत्तरकाशी : मंगलवार को मिले आई दो नए कोरोना पॉजिटिव , एक्टिव केसों संख्या हुई 7 ।।

 


उत्तरकाशी। मंगलवार को जिले में दो नया कोरोना पॉजिटिव आई । जिससे एक्टिव केसों की संख्या7  हो गई है। बता दें कि जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 25 हो गई थी। जिनमें से 18 लोग रिकवर हो अस्पताल से छुट्टी कर दी गई ।वर्तमान समय में कुल एक्टिव संख्या 7 रह गई है । उत्तरकाशी जिले की अभी तक 913 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 679 जांच रिपोर्ट आ चुकी हैं।  और 209 जांच रिपोर्ट आनी बाकी रह गई । मंगलवार को उत्तरकाशी जनपद में कुल 22 जहां सैंपल आए थे जिनमें से दो पॉजिटिव पाए गए और 20 निगेटिव।।