उत्तरकाशी: यूटिलिटी खाई में गिरी एक की मौत ,एक घायल पुलिस ने किया रेस्क्यू।।

ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी  यूटिलिटी खाई में गिरी 1 की मौत एक घायल।।


उत्तरकाशी । प्रखंड डुंंडा के गाजणा पट्टी मैं गुरुवार को दोपहर  यूनिटी खाई में गिरने से एक मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।  घटना की सूचना मिलते ही बचाव एवं राहत टीम मौके पर पहुंची जहां 50 मीटर खाई में गिरी घायल को रेस्क्यू किया जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई।।