यमुनोत्री रेल लाईन के लिये तैयार डीपीआर से रवांई घाटी वंचित, डा. कपिल रावत ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखा खत ।। चिरंजीव सेमवाल
यमुनोत्री रेल लाईन के लिये तैयार डीपीआर से रवांई घाटी वंचित, डा. कपिल रावत ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखा खत ।।

चिरंजीव सेमवाल


उत्तरकाशी, जून। समाजसेवी डॉ. कपिल देव रावत ने केंद्रीय  रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर  यमुनोत्री रेलवे लाइन के लिए तैयार डीपीआर में यमुनाघाटी की हरवटपुर , नैनबाग ,डामटा,नौगांव आदि क्षेत्र को सम्मिलित करने  की मांग उठाई। 

रेल मंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि यमुना घाटी हिमांचल सटा है । यदि यमुना घाटी से रेलवे  बनाई जाती तो  पड़ोसी राज्य हिमाचल का पौंटा साहिब एवं रोहडू क्षेत्र भी जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि यमुना घाटी फल सब्जी आदि नकदी फसलों के लिए उत्तराखंड राज्य में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है।  इसलिए इस क्षेत्र को रेलवे से जोड़ना यहां के लिए यहां के काश्तकारों की  नगदी फसली फसलें सीधे  मंडियों तक पहुंचाने में आसानी होगी।

डॉ . रावत ने बताया  कि रेलवे ने जो डीपीआर तैयार की है वह ऑलवेदर रोड के तर्ज पर किया गया है । जिससे यमुना घाटी का भारी नुकसान हुआ है । उन्होंने कहा है कि ऑल वेदर सड़क परियोजना के लिए भी विकासनगर हरवटपुर नैनबाग होते हुए मांग की गई थी ,लेकिन अभी तक इस पर कोई सकारात्मक पहल दिख नहीं रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने चार धाम को रेल मार्क जोड़ने की जो डीपीआर तैयार किया गया है उससे यमुना घाटी को  पूरी तरह से वंचित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि  इससे पूर्व भी डॉ. कपिल देव रावत ने केंद्रीय रेल मंत्री को यमुना घाटी को रेल सर्किट से जुड़ने के लिए पत्र भेजा था । उन्होंने  पत्र में कहा गया था कि यमुना घाटी  के हरवटपुर से नैनबाग, डामटा, लाखामंडल,नौगांव ,आराकोट,हिमाचल राज्य जोडने की मांग की थी।