नौगांव :  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ रंवाई  महोत्सव  का आगाज ।। क्षेत्र विधायक  राजकुमार ने  दीप प्रज्वलित कर  किया मेले का शुभारंभ ।। //चिरंजीव सेमवाल//

नौगांव :  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ रंवाई  महोत्सव  का आगाज ।।


क्षेत्र विधायक  राजकुमार ने  दीप प्रज्वलित कर  किया मेले का शुभारंभ ।।


//चिरंजीव सेमवाल//


उत्तरकाशी।  रंवाई लोक महोत्सव का आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ  आगाज हो गया है।  कार्यक्रम के बतौर मुख्यातिथि  पुरोला क्षेत्र के विधायक  राजकुमार  ,विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख रचना बहुगुणा,  प्रसिद्ध साहित्यकार  महावीर सिंह रवाल्टा   ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर  कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  शनिवार को  नौगांव  शिव मंदिर प्रागण मैं तीन दिवसीय रवांई महोत्सव का का आजाग शुरू हो गया ।  कार्यक्रम है विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने अपने रंगारंग कार्यक्रमों से मंचासीन बैठे सैकड़ों लोगों को थिरकने को मजबूर कर दिया। इधर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र विधायक राजकुमार ने मेला  आयोजकों की सराहना करते हुए मेले हमारी संस्कृति है प्रमुख हिस्सा हैं। इस प्रकार के आयोजनों से हमारी पारंपरिक संस्कृति का संरक्षण होता है । वही ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को  उबरने का अवसर मिल प्राप्त होता है।


रवांई महोत्सव टीम ने बताया कि सिर्फ महोत्सव ही नहीं एक सोच,एक विचार एक अवधारणा है समाजिक पटल पर अपनी संस्कृति को एक मंच देने का या यूं कह लीजिए एक पहचान दिलाने का एक छोटा सा प्रयास हम लोगो ने विगत कुछ वर्षों से किया है। और आज ये सोच तीसरे साल के महोत्सव के रूप में  है और इस प्रयास में हमारे साथ रंवाई घाटी के कई  प्रबुद्ध जनों का विशेष सहयोग रहता है जिससे हमें एक नई ऊर्जा मिलती है।


मेले के आकर्षक रवांईघाटी की पारंपरिक लोग गीत, सारंगी नृत्य" बिट्स ऑफ यमुना वैली की शानदार प्रस्तुति साथ ही कवि सम्मेलन, स्कूली बच्चों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां,विभिन्न विभागों के स्टाल और स्थानीय आकर्षक पकवानों (सीड़ा,अस्का,पकोड़े,झंगोरे की खीर,तिल कुचांई आदि) की खुशबू और स्वाद का भरपूर आनन्द और साथ ही


विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों के लिए लोगो को सम्मान/ पुरस्कार दिए जाएंगे।
तो आप सभी आएं और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे व प्रत्यक्ष दर्शी बने इस सांस्कृतिक समागम का। इस मौके पर  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सकल चंंद,अमर सिह कफौला,सहित


महोत्सव के आयोजक के शशि मोहन रवाल्टा , प्रेम पंचोली स्वेता बंधानी ,अशिता डोभाल, नरेश डोभाल,दिनेश रावत,अमिता नौटियाल , सहित सौकड़ों लोग मौजूद रहे हैं।